मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2025 1:38 अपराह्न

printer

ईडी ने गुजरात के दस स्‍थानों पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय -ईडी ने गुजरात में दस स्‍थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में सलीम जुम्‍मा खान पठान एंड एसोसियेट्स से जुड़े सौ करोड़ रूपये की धोखाधड़ी को निशाना बनाया गया। इस समूह पर कथित तौर पर वक्फ बोर्ड के ट्रस्टी के रूप में पेश होकर अवैध रूप से संपत्तियों से किराया वसूलने का आरोप है।

 

अहमदाबाद में गायकवाड हवेली पुलिस द्वारा एक एफआईआर के बाद यह छापेमारी हुई है। इस समूह पर अहमदाबाद के जमालपुर क्षेत्र में स्थित शाह बड़ा कसम ट्रस्ट और ऐतिहासिक कांच नी मस्जिद सहित वक्‍फ बोर्ड के साथ जुड़ी सम्‍पत्तियों से अवैध रूप से किराया वसूलने का आरोप है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी की गुजरात स्‍टेट वक्‍फ बोर्ड द्वारा ट्रस्‍टी के रूप में कभी भी आधिकारिक नियुक्‍त नहीं हुई है।

 

इसके बावजूद उन्‍होंने खुद को अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में पेश करते हुए अहमदाबाद नगर निगम को लीज पर दी गई जमीन पर निर्मित वक्‍फ स्‍वामित्‍व वाली सम्‍पत्तियों और वाणिज्यिक प्रतिष्‍ठानों के किरायेदारों से अवैध रूप से किराया वसूला है।