मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 1:54 अपराह्न

printer

ईडी ने क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण और विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों की जांच के तहत करोड़ों की संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की

प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिकेट, आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों की जांच के तहत 219 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की हैं। इसने राजस्थान, गुजरात, दमन और मुंबई में स्थित डीमैट अकाउंट होल्डिंग्स, जमीन, फ्लैट और वाणिज्यिक गोदाम जैसी संपत्तियां कुर्क की हैं।

 

निदेशालय ने वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी और अन्य के खिलाफ मुंबई नोडल साइबर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर  100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में जांच शुरू की है।