मार्च 15, 2024 3:27 अपराह्न

printer

ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव को समन भेजा

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव को ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने सभी से अगले सप्ताह अलग-अलग तारीखों में रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद, हटिया के पूर्व डीएसपी पीके मिश्रा और प्रीति कुमार को 18, 19 और 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक अन्य मामले में निदेशालय ने रांची और हज़ारीबाग में 20 स्थानों पर 12 मार्च को शुरू किए गए तलाशी अभियान में लगभग 35 लाख रुपये की नकद राशि, डिजिटल उपकरण, सर्कल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट और हस्तलिखित रसीदों और डायरियों के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।