प्रवर्तन निदेशालय – ईडी राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से जमीन के बदले नौकरी के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहा है।
श्री प्रसाद आज सुबह अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य मीसा भारती के साथ जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए पटना स्थित ईडी क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। कल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एजेंसी की जांच टीम के समक्ष पेश हुए।