मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 4:22 अपराह्न

printer

ईडी ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है। संजीव हंस की गिरफ्तारी पटना स्थित उनके सरकारी आवास से, जबकि गुलाब यादव की गिरफ्तारी दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट से की गयी है।

 

संजीव हंस को गिरफ्तार करने के बाद देर शाम पीएमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

बिहार में पहली बार ईडी ने किसी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुलाब यादव की पटना स्थित पीएमएलए विशेष न्यायालय में पेशी होगी।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि कल ईडी ने संजीव हंस के पटना स्थित सरकारी आवास और दिल्ली स्थित उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनसे लगभग बारह घंटे की पूछताछ की गयी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गौरतलब है कि संजीव हंस और गुलाब यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही पद का दुरूपयोग कर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने के अलग-अलग मामले चल रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला