प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में समन जारी किया है। उन्हें ईडी की टीम ने 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इस मामले में ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर सहित 17 अन्य फिल्मी सितारों से ईडी पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ सहित 4 अन्य राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 417 करोड़ रूपये की संपत्ति भी जब्त की गई है।
News On AIR | अक्टूबर 4, 2023 8:30 अपराह्न | Chhattisgarh
ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में समन जारी किया