मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 10:06 अपराह्न

printer

ईडी ने अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और विकास अग्रवाल की 205 करोड़ रूपए की चल-अचल संपत्ति अटैच की

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और विकास अग्रवाल सहित अन्य लोगों की दो सौ पांच करोड़ रूपए की चल-अचल संपत्ति अटैच की है। ईडी के बयान के मुताबिक अटैच की गई संपत्तियों में अनिल टुटेजा की पन्द्रह करोड़ बयासी लाख रूपए की चौदह संपत्तियां और अनवर ढेबर की एक सौ सोलह करोड़ सोलह लाख रूपए की एक सौ पन्द्रह संपत्तियां शामिल हैं। वहीं, विकास अग्रवाल की एक करोड़ चौव्वन लाख और अरविंद सिंह की बारह करोड़ नियान्नवे लाख रूपए की तैंतीस संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरूण पति त्रिपाठी की एक करोड़ पैंतीस लाख, त्रिलोक सिंह ढिल्लन की अट्ठाईस करोड़ तेरह लाख, नवीन केडिया की सत्ताईस करोड़ छियानवे लाख और आशीष सौरभ केडिया की एक करोड़ दो लाख रूपए की संपत्ति भी अटैच की गई है।
गौरतलब है कि ईडी ने अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को हाल ही में गिरफ्तार किया था।
दूसरी ओर, ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव मनोज सोनी की गिरफ्तारी के संबंध में भी बयान जारी किया है।