1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में कल विजय हासंदा की गवाही दर्ज की गई। इस दौरान वह अपने पूर्व के बयान से मुकर गया। बता दें कि विजय हांसदा बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक गवाही देने कोर्ट पहुंच गया। ईडी ने उसको गवाही के लिए समन नहीं किया था। कोर्ट के निर्देश के बाद उसकी गवाही कराई गई। उसकी गवाही आज भी जारी रहेगी।
News On AIR | सितम्बर 13, 2023 5:02 अपराह्न | jharkhand news | Ranchi
ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में कल विजय हासंदा की गवाही दर्ज की
