प्रवर्तन निदेशालय, ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को पद से हटा दिया है। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का आदेश दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संदीप पौंड्रिक को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। श्री पौंड्रिक को ऊर्जा विभाग के साथ-साथ बिजली कंपनियों के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि संजीव हंस के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। उनपर यौन शोषण और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 5:00 अपराह्न
ईडी की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को पद से हटाया
