मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 7:53 अपराह्न

printer

ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय, ईडी की ओर से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की है। इसकी सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। श्री सोरेन की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बुधवार को इस पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना से आग्रह किया था। एसएलपी में कहा गया है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देनेवाली याचिका 28 फरवरी को बहस पूरी होने के बाजवूद अभी तक उनकी याचिका पर फैसला नहीं सुनाया है।