ईडी अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट में इडी की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से इस मामले की जानकारी न्यायालय को दी गयी।
इसके बाद न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने अगले आदेश तक इस मामले में स्टे आर्डर जारी रखने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी। गौरतलब है कि झारखंडो हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस जांच पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है।