भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज सुबह कोलकाता के ईडन गार्डन्स मे खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड में दो-दो से ड्रॉ और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो-शून्य की जीत के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। शुभमन गिल नौ सौ 46 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं मोहम्मद सिराज वर्ष 33 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी से भी भारत को बल मिला है। दूसरा टेस्ट मैच 22 नवम्बर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 14, 2025 11:35 पूर्वाह्न
ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच श्रृंखला का पहला मुकाबला