इस साल नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभर से करीब 6 हजार विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों में महिला, युवा, किसान और आदिवासियों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोग तथा स्वतंत्रता दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता भी शामिल हैं।
आदिवासी वर्ग के तहत छत्तीसगढ़ से तेईस लोगों को, नीति आयोग की ओर से बीस लोगों को, स्कूल विभाग के तहत प्रेरणा के रूप में तेईस लोगों को, चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत विभाग के तहत सात लोगों को आमंत्रित किया गया है।
छत्तीसगढ़ से जिन आदिवासीजनों को इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है, उनमें रोहिणी धु्रव भी शामिल है। रोहिणी इस आमंत्रण को लेकर काफी उत्साहित हैं।
वहीं, चेतन सोरी ने इस आमंत्रण के लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय है – विकसित भारत।