मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 6:03 अपराह्न

printer

इस सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजारों में लगभग दो प्रतिशत की गिराव‍ट रही

इस सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजारों में लगभग दो प्रतिशत की गिराव‍ट रही है। सेंसेक्‍स एक हजार 449 अंक गिरा, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में 426 अंक की गिरावट रही। बीएसई लार्ज कैप सूचकांक में भी दो प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि मिड कैप और स्‍मॉल कैप डेढ-डेढ प्रतिशत गिरे।

इस सप्‍ताह बाजार में उतार-चढाव का माहौल रहा, क्‍योंकि विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की, लेकिन आम निवेशक और घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने खरीदारी में दिलचस्‍पी दिखाई।