इस सप्ताह देश के पूर्वी हिस्सों, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के दौरान विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, शहडोल में भारी बारिश का येला अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर, धार, छतरपुर सहित 33 जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि भोपाल, ग्वालियर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश में अब तक औसत 40.4 इंच बारिश हो चुकी है।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 10:10 पूर्वाह्न
इस सप्ताह देश के पूर्वी हिस्सों, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद
