मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

इस वित्तीय वर्ष में 1422 अकुशल मजदूरों को प्रशिक्षित कर बनाया कुशल मजदूर : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि मनरेगा के तहत संचालित उन्नति परियोजना से इस वित्तीय वर्ष में 1422 अकुशल मजदूरों को प्रशिक्षित कर कुशल बना दिया गया है। इन कुशल श्रमिकों को विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट कराकर नौकरी दिलाई जाएगी साथ ही वे स्वरोजगार भी कर सकेंगे। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की उन्नति परियोजना में अधिकतम 45 वर्ष तक की उम्र के मनरेगा श्रमिकों का कौशल विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में कुछ नयी कड़ियों को जोड़ते हुए अब राज्य में इस वित्तीय वर्ष 200 श्रमिकों को उन्नति परियोजना के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।