नवम्बर 26, 2025 9:43 अपराह्न

printer

इस वित्तीय वर्ष में कुल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 173.33 मिलियन टन का अनुमानित

सरकार ने कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में कुल खरीफ खाद्यान्न उत्पादन 173 दशमलव तीन-तीन मिलियन टन अनुमानित है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरीफ फसलों के उत्पादन का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया। 2025-26 के लिए पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, चावल का उत्पादन 124 मिलियन टन से अधिक होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष खरीफ सीजन के चावल उत्पादन से एक दशमलव सात-तीन मिलियन टन अधिक है। श्री चौहान ने कहा कि कुल खरीफ मोटे अनाज का उत्पादन 41 दशमलव चार-एक मिलियन टन और खरीफ दलहन उत्पादन सात दशमलव चार-एक मिलियन टन अनुमानित है। दलहनों में अरहर का उत्पादन लगभग तीन दशमलव छह-शून्‍य मिलियन टन, उड़द का एक दशमलव दो-शून्‍य मिलियन टन और मूंग का एक दशमलव सात-दो मिलियन टन अनुमानित है। गन्ने का उत्पादन 475 मिलियन टन और कपास का उत्पादन 29 मिलियन गांठ से अधिक अनुमानित है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला