मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 28, 2025 5:18 अपराह्न

printer

इस वर्ष 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे हैं राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव-2025

इस वर्ष 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव-2025 की स्मृतियों को संजोने के लिए स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है। इस स्मारिका के लिए जिला हमीरपुर के लेखकों एवं साहित्यकारों, अन्य साहित्य एवं कला प्रेमियों, विद्यार्थियों तथा आम लोगों से लेख, कविता या अन्य रचनाएं आमंत्रित की गई हैं।
 

जिला भाषा अधिकारी एवं स्मारिका की प्रकाशन समिति के सदस्य संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि सभी लेख, कविताएं और अन्य रचनाएं 5 मार्च तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में जमा करवाई जा सकती हैं या कार्यालय की ईमेल आईडी dlohamirpur520@gmail.com डीएलओहमीरपुर520 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर प्रेषित की जा सकती हैं।
 

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि ये रचनाएं यूनिकोड फोंट में टंकित होनी चाहिए। इन रचनाओं की विषय-वस्तु जिला हमीरपुर की लोक संस्कृति, राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव सुजानपुर और इनके सांस्कृतिक इतिहास से संबंधित होनी चाहिए। स्तरीय रचनाओं को स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा।