मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:56 अपराह्न

printer

इस वर्ष श्रावण मास में वाराणसी के काषी विश्नावथ मंदिर में 53 लाख चैरासी हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्नावनाथ के दरबार में हाजरी लगाई

इस वर्ष श्रावण मास में वाराणसी के काषी विश्नावथ मंदिर में 53 लाख चैरासी हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्नावनाथ के दरबार में हाजरी लगाई। काशी विश्नावथ ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा जारी करते हुए यह जानकारी दी है। ट्रस्ट ने बताया है कि इस बार श्रावण मास में 5 सोमवार थे, हर सोमवार को विश्वेश्वर का श्रृगांर अलग-अलग स्वरूपों में किया गया।

श्रावण पूर्णिमा और सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। पांचवे सोमवार को एक लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा के दर्शन किये। ट्रस्ट ने बताया कि काषी विश्नावनाथ काॅरीडोर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है।