मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 8:53 अपराह्न

printer

इस वर्ष मई महीने के लिए सकल वस्‍तु और सेवा कर – जीएसटी राजस्‍व संग्रह एक लाख 73 हजार करोड़ रुपए हुआ है

इस वर्ष मई महीने के लिए सकल वस्‍तु और सेवा कर – जीएसटी राजस्‍व संग्रह एक लाख 73 हजार करोड़ रुपए हुआ है। एक वक्‍तव्‍य में वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि यह वर्ष दर वर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है। मई महीने के कुल संग्रह में केन्‍द्रीय वस्‍तु एवं सेवा कर 32 हजार करोड़ रुपए से अधिक, राज्‍य वस्‍तु और सेवा कर 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक, एकीकृत वस्‍तु एवं सेवा कर 87 हजार 781 करोड़ रुपए से अधिक और उपकर 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। मंत्रालय ने बताया है कि रिफंड का लेखांकन करने के बाद पिछले महीने का शुद्ध जीएसटी राजस्‍व एक लाख 44 हजार करोड़ रुपए हैं। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में छह दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

मंत्रालय ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2024-25 में सकल जीएसटी संग्रह तीन लाख 83 हजार करोड़ रुपए है। यह वर्ष दर वर्ष 11 दशमलव तीन प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि घरेलू लेन-देन में मजबूत वृद्धि और आयात में कम वृद्धि के कारण संभव हुई है।