नवम्बर 11, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

इस वर्ष ब्रिटिश लेखक डेबिड स्ज़ेले को किया जाएगा बुकर पुरस्कार से सम्मानित

हंगरी मूल के ब्रिटिश लेखक डेबिड स्ज़ेले को उनके उपन्‍यास फ्लेश के लिए इस वर्ष के बुकर पुरस्कार के लिये चुना गया है। यह घोषणा लंदन में आयोजित एक समारोह में की गई। श्री स्ज़ेले को इससे पहले 2016 में उनके उपन्यास ‘ऑल दैट मैन इज़’ के लिए बुकर पुरस्कार के लिये चयनित नामों की सूची में शामिल किया गया था।

 

फ्लेश उपन्यास की कहानी हंगरी के हाउसिंग स्‍टेट से लेकर लंदन के अमीर तबके की हवेलियों तक फैली है। जिसमें भावनात्‍मक रूप से निस्संग और उदासीन एक व्‍यक्ति की जीवन यात्रा उकेरी गई है, जो परिस्थितियों की विवशता में बिखर जाता है। यह स्‍जेले की छठी कृति है। वे ‘स्प्रिंग’ और ‘द इनोसेंट’ उपन्यासों के साथ-साथ लघु कथा संग्रह ‘टर्बुलेंस’ के भी रचयिता हैं। मॉन्ट्रियल में एक हंगेरियन पिता और कनाडाई माँ के घर जन्मे, स्ज़ेले का पालन-पोषण लंदन में हुआ।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला