अप्रैल 20, 2024 7:59 अपराह्न

printer

इस वर्ष फरवरी के महीने में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में 15 लाख 48 हजार नए सदस्‍य जुड़े

 

इस वर्ष फरवरी के महीने में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन – ईपीएफओ ने कुल 15 लाख 48 हजार नए सदस्‍य जोडे हैं। भविष्‍य निधि संगठन द्वारा आज जारी किए गए आंकडो के अनुसार फरवरी के महीने में लगभग सात लाख 78 हजार नए सदस्‍यों को नामांकित किया गया है। नए सदस्‍यों में दो लाख से अधिक महिलाएं हैं। नए सदस्‍यों में अधिकांश 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। कुल नए सदस्‍यों का यह 56 दशमलव तीन छह प्रतिशत है। इससे जाहिर होता है कि संगठित कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश लोग युवा हैं।