नवम्बर 1, 2024 1:37 अपराह्न

printer

इस वर्ष त्‍योहारी सीजन में 854 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है दक्षिण मध्य रेलवे

दक्षिण मध्य रेलवे इस वर्ष त्‍योहारी सीजन में 854 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 228 अधिक हैं। आज दक्षिण मध्य रेलवे जोन में कुल 29 विशेष रेलगाड़ि‍यां चल रही हैं। इसके अतिरिक्त दक्षिण मध्य रेलवे ने नवंबर में त्‍योहारों को ध्यान में रखते हुए विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के बीच 16 जनसाधारण विशेष रेलगाड़ियां भी चलाई हैं। आज विभिन्न स्‍थानों से तिरुपति, काचीगुडा, काकीनाडा, हैदराबाद, सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, गोरखपुर, बेंगलुरु और पटना सहित अन्य प्रमुख गंतव्‍यों के लिए भी विशेष रेलगाडियां चलाई गई हैं।