मई 4, 2025 5:52 अपराह्न

printer

इस वर्ष जनवरी से मार्च तक भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे निकालने के बाद अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने चार हजार करोड रूपये से ज्‍यादा का निवेश किया

इस वर्ष जनवरी से मार्च तक भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे निकालने के बाद अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने चार हजार करोड रूपये से ज्‍यादा का निवेश किया। ताजा आंकडो के अनुसार अप्रैल में उन्‍होंने देश के शेयर बाजार में चार हजार 223 करोड  रूपये का निवेश किया।

 

लेकिन पिछले महीने उन्‍होंने देश के ऋण बाजार से 13 हजार 314 करोड रूपये निकाल लिए।

 

    विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से मार्च में तीन हजार 973 करोड रूपये, फरवरी में 34 हजार 574 करोड रूपये और जनवरी में 78 हजार 27 करोड रूपये निकाले थे।