मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2024 9:01 अपराह्न

printer

इस वर्ष खरीफ फसल की बुआई में देशभर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है

 

देश में इस वर्ष खरीफ फसल की बुआई में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन फसलों का कुल क्षेत्र अब 1 हजार 31 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष लगभग 1 हजार 10 लाख हेक्टेयर था। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने आज खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज पर प्रगति रिपोर्ट जारी की।

धान की बुआई का क्षेत्र तीन करोड 69 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष 3 करोड़ 49 लाख हेक्टेयर के करीब था। दलहन की फसल भी पिछले वर्ष के 1 करोड़ 13 लाख हेक्टेयर से बढ़कर इस वर्ष 1 करोड़ 20 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो गई है।

मोटे अनाजों की बुआई 1 करोड़ 81 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में की गई, जो पिछले वर्ष 1 करोड़ 76 लाख हेक्टेयर से अधिक थी।