मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2025 1:58 अपराह्न

printer

इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कुल 750 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया

इस वर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कुल 750 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत ड्रा के माध्यम से तीर्थयात्रियों का चयन किया गया। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 30 जून को रवाना होगा। अंतिम जत्था इस वर्ष 25 अगस्त को यात्रा समाप्त करेगा।

 

इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 50 तीर्थयात्रियों के कुल 15 जत्थे रवाना होंगे। 15 जत्थों में से पांच लिपुलेख मार्ग से और 10 नाथुला मार्ग से जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री वर्धन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि तीर्थयात्रियों को एक सुचारू और सुरक्षित अनुभव प्रदान करवाने के लिए व्‍यापक प्रबंध किए गए हैं।  उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला