इस वर्ष के अंत तक यदि तापमान में गिरावट नहीं आई तो जलवायु परिवर्तन अपना असाधारण रूप दिखाएगा। नासा के गोडार्ड इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज के निदेशक गॉविन श्मिट के अनुसार यदि उत्तरी अटलांटिक या कहीं और इस गर्मी के मौसम के अंत तक तापमान में रिकार्ड बढोतरी हुई तो यह असाधारण घटनाक्रम होगा।
यह चेतावनी नये आंकडे जारी होने के बाद आई है कि मार्च 2024 सर्वाधिक गर्म रहा है।
मौसम प्रणाली ने कहा है कि अल-नीनो और मानवीय कारणों से जलवायु परिवर्तन हुआ है जिससे यह गर्मी बढी है।