इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की आधार है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता के साथ करने और आगामी तीर्थयात्रा की तैयारियां अभी से शुरू करने को कहा है। उन्होंने यात्रा प्राधिकरण के कठन के लिए सभी हितधारकों के सुझाव लेने को भी कहा है।
श्री धामी ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए। सड़कों के उचित रख रखाव पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए आपदा काल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए।