स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से शुरू होगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम होगी ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। 17 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान के शुभारंभ पर मंत्रीगण अपने-अपने प्रभार के जिलों में शामिल होंगे। इसी दिन किफायती दाम पर दवाईयाँ उपलब्ध कराने वाले जनऔषधि केन्द्रों का शुभारंभ भी किया जायेगा। अभियान का समापन 2 अक्टूबर “महात्मा गांधी जयंती” पर प्रदेशभर में होगा। इस दिन महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किये जायेंगे।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 8:11 अपराह्न
इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से शुरू होगा
