मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 5:11 अपराह्न

printer

इस वर्ष एक हजार फर्जी बम धमकी संदेश और कॉल प्राप्त हुए: नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल

इस वर्ष लगभग एक हजार फर्जी बम धमकी संदेश और कॉल प्राप्त हुए हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब आठ गुना अधिक है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि वर्ष 2023 में कुल 122 फर्जी बम धमकी के संदेश प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इस साल ढाई सौ से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गईं और 12 गिरफ्तारियां की गई हैं। श्री मुरलीधर ने बताया कि सरकार फर्जी धमकी संदेशवाहकों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने के लिए विमान (सुरक्षा) नियम, 2023 में संशोधन करने पर विचार कर रही है।