मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 7:20 अपराह्न

printer

इस वर्ष आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले छत्तीसगढ़ के अड़तालीस अस्पतालों पर कार्रवाई की गई

इस वर्ष आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले छत्तीसगढ़ के अड़तालीस अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है, जिनमें से ग्यारह अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं, एक अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया गया है। इन अस्पतालों के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बाद भी हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लेने, आर्थिक लाभ पाने के लिए मरीजों को योजना अंतर्गत भर्ती किये जाने और अवैधानिक तौर पर योजना के तहत गर्भाशय के ऑपरेशन करने की शिकायत मिली थी। स्वास्थ्य विभाग ने अड़तालीस अस्पतालों में से शेष तैंतीस अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके स्पष्टीकरण के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।