प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 19 तारीख को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के साथ, इस योजना के अंतर्गत देश भर के 11 करोड़ से ज़्यादा किसान परिवारों को तीन लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे खाते में भेज दी जाएगी।
इस योजना में किसान परिवारों को सालाना छह हज़ार रुपये दिए जाते हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कार्यक्रमों में से एक है। इस योजना का 25 प्रतिशत से अधिक लाभ अब महिला किसानों को मिल रहा है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने बताया कि डिजिटल सुधारों ने इस योजना को काफ़ी मज़बूत किया है।
मंत्रालय ने कहा कि ओटीपी, बायोमेट्रिक या चेहरे के प्रमाणीकरण द्वारा आधार-आधारित ई-केवाईसी ने सुरक्षित पहुंच बढाई है। पीएम-किसान मोबाइल ऐप, नो योर स्टेटस जैसी अपडेटेड पोर्टल सुविधाएं और आईपीपीबी के ज़रिए घर-घर आधार-लिंक्ड बैंकिंग ने सेवाओं को और ज़्यादा किसानों के लिए अनुकूल बनाया है।
मंत्रालय ने बताया कि किसानों को और अधिक सहायता देने के लिए, एक बहुभाषी एआई-संचालित किसान-ई-मित्र चैटबॉट 11 क्षेत्रीय भाषाओं में 24 घंटे सहायता दे रहा है। इससे उपयोगकर्ताओं को आवेदन की स्थिति, भुगतान विवरण देखने और प्रश्नों के समाधान में मदद मिलती है।
सरकार ने सभी सामाजिक कल्याण लाभों के वितरण को सुव्यवस्थित करने, बार-बार होने वाली कागजी कार्रवाई समाप्त करने और अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक किसान रजिस्ट्री भी शुरू की है।