मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 9, 2024 4:53 अपराह्न

printer

इस बार मिंजर मेला सांस्कृतिक समावेश की परिकल्पना पर आधारित होगा और इसके वैभव व  स्वरूप  को और अधिक बढ़ाया जाएगा

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा  कि  अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2024  का आयोजन पूर्ण भव्यता के साथ किया जाएगा।

कुलदीप सिंह पठानिया ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले को चंबा  ज़िला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस बार मिंजर मेला सांस्कृतिक समावेश की परिकल्पना पर आधारित होगा और इसके वैभव व  स्वरूप  को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर  बैठक में विस्तृत चर्चा के  उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने मिंजर मेला के अंतरराष्ट्रीय स्तर और  समस्त ज़िला वासियों की रूचि के अनुरूप  स्टार कलाकारों का चयन करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला की समृद्ध लोक-कला एवं संस्कृति को  अधिमान  देते हुए उत्कृष्ट  प्रतिभावान स्थानीय कलाकारों   के  चयन में विशेष प्राथमिकता रखी जाए। 

उन्होंने स्थानीय कलाकारों को दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाने के लिए आयोजन समिति को निर्देश दिए। कुलदीप सिंह पठानिया ने मेले के भव्य आयोजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया । 

समापन समारोह में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को आमंत्रित किया जाएगा ।

शोभा यात्रा को और भव्य बनाने के  लिए उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय संस्कृति के अनुरूप देवी-देवताओं की पालकियांझंडेवाद्य यंत्रपारंपारिक परिधान  इत्यादि की  समुचित उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जाएगा ।बैठक में   विभिन्न उप समितियों के संयोजकों  ने मेले के   भव्य आयोजन को लेकर अपना-अपना दृष्टिकोण साझा किया। मेले के दौरान खेलकूद  प्रतियोगिताएंकानून एवं व्यवस्थानिमंत्रण कार्ड ,स्मारिका प्रकाशनविभिन्न आय साधनोंतहबाजारी उप समितिसांस्कृतिक  संध्याओं का समय बढ़ानेसाफ सफाई व्यवस्था  सहित 10 से अधिक विषयों पर इस दौरान विस्तृत  चर्चा की गई। बैठक में कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त- उपायुक्त पीपी सिंह  ने  किया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला