प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार और 2019 में लाभार्थी का मुद्दा प्रमुख था और इस वर्ष के चुनाव में मुख्य मुद्दा विकसित भारत का है। एक अंग्रेजी समाचार-पत्र से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की जनता इस लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है क्योंकि यह चुनाव देश की आकांक्षाओं की गति से विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए है। श्री मोदी ने दावा किया कि इस वर्ष भी एनडीए को उन मतदाताओं का समर्थन मिलेगा जिन्होंने पिछले दो लोकसभा चुनाव में समर्थन दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार विरोधी और लाभार्थी मतदाता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि भारत की तीव्र प्रगति के इच्छुक वर्ग भी उन्हें और भाजपा को समर्थन दे रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि खासकर कोविड महामारी के बाद, भारत दुनिया की सबसे तेज गति से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था के रूप उभरने में कामयाब रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, नियमों के अनुपालन, कॉरपोरेट कर, आयकर और मौद्रिक नीति में सुधारों के परिणामस्वरूप अब भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।