मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 6:40 अपराह्न

printer

इस बरसात के मौसम में जिला सोलन में अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की गई

इस बरसात के मौसम में जिला सोलन में अभी तक सामान्य बारिश दर्ज की गई। विगत वर्ष की तुलना में इस बार जिला में बारिश से नुकसान कम आंका गया है। इस बार जिला सोलन में बारिश से विभिन्न विभागो को करीब 93 लाख का नुकसान हुआ है। व चार मौते दर्ज की गई है।

 

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि इस बार बरसात से जिला सोलन में करीब 93 लाख का नुकसान हुआ है। जिसमें से कृषि क्षेंत्र में साढे तेरह लाख , उद्यान विभाग को करीब 30 लाख लोकनिर्माण विभाग को 10 लाख फिशरी को करीब 12 लाख , विद्युत विभाग को करीब 20 लाख सहित अनेको विभागो को नुकसान हुआ है।

 

उन्होंने कहा कि इस बरसात के मौसम में विभन्न घटनाओं में चार मौते भी हुई है।