फलस्तीन के विस्थापित और घायल लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इस्रायल के हमले के बाद मध्य गजा में 30 फलस्तीनी मारे गए और एक सौ से अधिक लोग घायल हो गए। इस बीच इस्रायली सेना ने कहा कि इस हमले में स्कूल परिसर के भीतर स्थित हमास के निर्देशन और नियंत्रण कक्ष को निशाना बनाया गया था। सेना ने कहा कि इस स्कूल का इस्तेमाल इस्रायली सैनिकों पर हमला करने और हथियारों को जमा करने के लिए किया जा रहा था। इस्रायली सेना का कहना है कि हमले से पहले नागरिकों को एक चेतावनी दी गई थी। इससे पहले फलस्तीनी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि खान युनिस के दक्षिणी शहर में इस्रायली हमलों में कम से कम 14 फलस्तीनी मारे गए हैं।