इस्रायल ने तेहरान में सटीक हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स खुफिया संगठन के प्रमुख सहित चार वरिष्ठ ईरानी खुफिया अधिकारियों को मार गिराने का दावा किया है। इस्रायल रक्षा बलों ने कहा कि कल रात किए गए हमले में एक इमारत को निशाना बनाया गया। इस इमारत में खुफिया संगठन और कुद्स फोर्स के प्रमुख नेता बैठक कर रहे थे। मृतकों में खुफिया प्रमुख मोहम्मद खातमी और उनके डिप्टी तथा कुद्स फोर्स खुफिया प्रमुख और उनके डिप्टी शामिल हैं।
इस्रायल रक्षा बलों ने कहा कि अधिकारी इस्रायल के विरूद्ध अभियान में शामिल थे और हिजबुल्लाह, हमास और हौसी समूहों के साथ समन्वय कर रहे थे।