इस्रायल की सेना ने कल रात गज़ा में दर्जनों आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादियों पर हमला किया। यह फ़िलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास द्वारा अमरीका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के जवाब में किया गया। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कम से कम एक सौ चार फ़िलिस्तीनी मारे गए।
इस्रायल के रक्षा मंत्री ने हमास पर गज़ा में हुए हमले का आरोप लगाया जिसमें एक इस्रायली सैनिक मारा गया और बंधकों के शव लौटाने की शर्तों का उल्लंघन किया गया। हमास ने कहा कि उसका इस हमले से कोई संबंध नहीं है और वह इस समझौते के लिए प्रतिबद्ध है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि किसी भी चीज़ से युद्धविराम को कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों को निशाना बनाने पर इस्रायल को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।