रेडक्रॉस ने कहा है कि इस्रायल और हमास के बीच कैदियों और बंधकों की अदला-बदली का दूसरा चरण पूरा हो गया है। इस चरण में दो सौ फलस्तीनी कैदियों और चार इस्रायली बंधकों की रिहायी हुई। इस्रायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हेगारी ने कहा कि हमास के कब्जे में चार सौ 77 दिन से रह रहे चार और इस्रायली नागरिकों को रिहा करा लिया है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रत्येक इस्रायली बंधक को हमास के कब्जे से छुड़ाए जाने तक इस्रायल का मिशन जारी रहेगा।
Site Admin | जनवरी 26, 2025 5:01 अपराह्न
इस्रायल और हमास के बीच कैदियों और बंधकों की अदला-बदली का दूसरा चरण पूरा हो गया: रेडक्रॉस