इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच गज़ा में जारी संघर्ष को रोकने के लिए कतर की राजधानी दोहा में हुई वार्ता बेनतीजा रही है। कतर, अमरीका और मिस्र ने संयुक्त बयान में कहा कि अमरीका ने संघर्ष-विराम समझौते को तेजी से लागू करने के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है। अब तीनों देश समझौते को अंतिम रूप देने के लिए अगले सप्ताह मिस्र की राजधानी काहिरा में वार्ता करेंगे। हमास और इस्रायल के बीच समझौते के लिए कतर, अमरीका और मिस्र मध्यस्थता कर रहे हैं, लेकिन संघर्ष-विराम संबंधी सभी वार्ताएं अब तक विफल रही हैं।