इस्रायली सेना ने तेहरान के रिहायशी इलाकों को तुरंत खाली करने को कहा है। इस्रायली सेना ने ईरान की राजधानी को निशाना बनाकर हवाई हमलों की नई चेतावनी दी है। चेतावनी वाले क्षेत्रों में कई सरकारी मंत्रालय और विदेशी दूतावास शामिल हैं। इस्रायल के अधिकारियों के अनुसार ईरान के हमलों में 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। ईरान के अधिकारियों ने बताया कि इस्रायल के हमलों में 224 लोग मारे गए हैं और एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।