इस्राइली सेना ने गजापट्टी और मिस्र के बीच रफाह सीमा चौकी पर नियंत्रण कर लिया। इस्राइली अधिकारियों ने कहा है कि फलिस्तीनी क्षेत्र में रात को हवाई हमलों के बाद दक्षिण गजा शहर रफाह की ओर उनके टैंक पहुंच गये हैं। दूसरी ओर हमास के साथ युद्धविराम की बातचीत में अनिश्चितता बनी हुई है।
इस घटनाक्रम से पहले हमास ने कहा था कि वह मिस्र-कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम का प्रस्ताव स्वीकार करता है। हालांकि इस्राइल ने कहा है कि इसमें उसकी मुख्य मांगें स्वीकार नहीं की गई हैं।