इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू ने मेजर जनरल डेविड जीनि को इस्राइल के यांत्रिक खुफिया विभाग शिन बित का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। जीनि, रॉनेन बार का स्थान लेंगे। 7 अक्टूबर, 2023 के हमास हमलों को रोकने में एजेंसी की विफलता की कड़ी आलोचना के बीच यह कार्रवाई की गई है। डेविड ज़ीनी इस्राइली सेना में कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।
Site Admin | मई 23, 2025 1:44 अपराह्न
इस्राइल: प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल डेविड जीनि को यांत्रिक खुफिया विभाग का अगला प्रमुख नियुक्त किया