मई 22, 2025 11:04 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल ने हिज्‍बुल्‍लाह के रादवान फोर्स के कमांडर को मार गिराने का किया दावा

इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान के याटर क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में हिज्‍बुल्‍लाह के रादवान फोर्स के कमांडर को मार गिराने का दावा किया है। कमांडर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उधर, लेबनान की समाचार एजेंसी- एनएनए ने कहा है कि मृतक एक आम नागरिक था जो हमले के समय घर से मलबा साफ कर रहा था।

 

इससे पहले, इस्राइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के टायर क्षेत्र में ही एक और ड्रोन हमले में हुसैन नाज़ीह बरजी को मार गिराने का दावा किया। वह हिज्‍बुल्‍लाह गुट के हथियार विकास कार्यक्रम से जुड़ा था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला