नवम्बर 3, 2025 10:30 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल ने हमास के साथ संघर्ष विराम में अदला-बदली के समझौते के तहत गजा में 3 बंधकों के शव प्राप्त किए

 
इस्राइल ने हमास के साथ संघर्ष विराम में अदला-बदली के समझौते के तहत गजा में तीन बंधकों के शव प्राप्त कर लिए हैं। रेड क्रास द्वारा सौंपे गए अवशेष की तेल अवीव में राष्ट्रीय फोरेंसिक संस्थान में पहचान की जाएगी। तीन सौ 60 फलीस्तीनी आतंकवादियों के शव के बदले इस्राइल को 28 बंधको के शव सौंपे जाने थे, जिनमें 8 शव हमास ने अभी नहीं सौंपे हैं। हमास ने कहा कि उसे खान यूनिस के निकट एक सुरंग में फलीस्तीनियों के अवशेष मिले हैं। इनमें से एक की पहचान कर्नल आसफ हमामी के शव के रूप में हुई है।
 
 
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने संघर्ष विराम संधि के बावजूद 11 अक्तूबर से 236 फलीस्तीनियों के मारे जाने और छह सौ के घायल होने की खबर दी है। इस तरह अक्तूबर 2023 से मारे गए कुल फलीस्तीनियों की संख्या 68 हजार आठ सौ 65 हो गई है।