इस्राइल ने मानवीय सहायता की पहुंच के लिए गजा के तीन क्षेत्रों में दस घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह रोक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक अल-मवासी, दैर-अल-बलाह और गजा नगर में लागू रहेगी। इस्राइल ने यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से लिया है।
Site Admin | जुलाई 27, 2025 2:10 अपराह्न
इस्राइल ने मानवीय सहायता की पहुंच के लिए गजा के तीन क्षेत्रों में 10 घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई पर रोक की घोषणा की
