ईरान और इस्राइल के बीच पिछले सात दिन से जारी युद्ध और तेज हो गया है। इस्राइल ने कल तेहरान में ईरान के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय को निशाना बनाया जबकि ईरान ने दक्षिण इस्राइल में अस्पताल पर मिसाइल हमला किया। दोनों देश एक दूसरे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं। हाल के इतिहास में दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य टकराव का यह सबसे घातक दौर है।
कल इस्राइली सेना ने तेहरान और कराज में सरकारी प्रतिष्ठानों तथा पयाम हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले किये। ये हमले दक्षिणी इस्राइल के बीरशेबा में सरोका अस्पताल पर ईरान के हमले के बाद किये गये। यह अस्पताल इस्राइली सैनिकों के उपचार के लिये प्रमुख स्थल है। अस्पताल को भारी नुकसान पंहुचा है, लेकिन ईरानी हमले की आशंका से इसके अधिकांश भागों को पहले ही खाली करा लिये जाने से जानमाल की क्षति सीमित रही।