अगस्त 28, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल ने गाजा शहर और उत्तरी गाजा पट्टी के लोगों से दक्षिण की ओर जाने को कहा, नया सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी

इस्राइल ने गाजा शहर और उत्तरी गाजा पट्टी के निवासियों से दक्षिण की ओर पलायन करने को कहा है। इस्राइल रक्षा बल इस क्षेत्र में नया सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस्राइली रक्षा बल के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट में नागरिकों से दक्षिण की ओर पलायन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मानवीय सहायता मिलेगी, जिसकी वर्तमान में व्यवस्था की जा रही है।

 

उन्होंने बाद में एक संदेश में कहा कि दक्षिण में भीड़भाड़ की अफवाहें झूठी हैं और दक्षिणी पट्टी में केंद्रीय शिविरों और अल-मवासी सहित विशाल खाली क्षेत्र उपलब्ध हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला