इस्राइल ने गाजा में बंधक बनाए गए सभी 50 लोगों की रिहाई की मांग की है। इससे इस बात को लेकर संदेह पैदा हो गया है कि क्या वह 60 दिन के युद्धविराम के लिए नए प्रस्ताव को स्वीकार करेगा। कतर और मिस्र की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव पर सोमवार को हमास ने सहमति व्यक्त की है। इस प्रस्ताव के तहत लगभग आधे बंधकों की रिहाई होनी है और यह अमरीका के उस प्रस्ताव जैसा ही है जिसे इस्राइल ने पहले स्वीकार किया था। लेकिन इस्राइली सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर के अनुसार, आंशिक समझौतों में इस्रायल की दिलचस्पी नहीं है। इस प्रस्ताव के तहत 10 जीवित बंधकों और 18 मृतकों के शव सौंपे जाने हैं।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 8:34 पूर्वाह्न
इस्राइल ने गाजा में बंधक बनाए गए सभी 50 लोगों की रिहाई की मांग की
