मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल ने गाज़ा पर हवाई और जमीनी हमले किए

इस्राइल ने गाज़ा के बड़े शहरी क्षेत्र पर कब्ज़े के लिए हवाई और जमीनी हमले किए हैं। निवासियों ने शहर के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में लगातार विस्फोटों की बात कही है।

 

इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्रैल काट्ज़ ने कहा कि इस्राइली रक्षा बल हमास को हराने, सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और युद्ध समाप्त करने के लिए पूरी ताकत से हमला जारी रखेगा।

 

श्री काट्ज़ ने शुक्रवार को कहा था कि अगर हमास युद्ध समाप्त करने के लिये सभी बंधकों की रिहाई और इस क्षेत्र पर इस्राइल के स्थायी सुरक्षा नियंत्रण की शर्तों पर सहमत नहीं होता तो गाज़ा को तबाह कर दिया जाएगा। इससे पहले इस्राइली सेना ने कहा था उसने उत्तरी गाज़ा पट्टी के जबालिया पर हमले बढ़ा दिये है। सेना ने कहा कि अतिरिक्त क्षेत्रों में हमले बढ़ाने का उद्देश्य हमास लड़ाकों को फिर से संगठित होने से रोकना है।